[ad_1]

अमर उजाला का चुनावी रथ छिंदवाड़ा पहुंचा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Satta Ka Sangram: अमर उजाला के चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ की शुरुआत आज गुरुवार को छिंदवाड़ा में हुई। सुबह लोगों के साथ चाय पर चर्चा की गई। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है। करीब 45 साल से कमलनाथ या उनके परिवार का कोई सदस्य यहां से सत्ता में है। इसके बाद भी लोग उनके बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ के हारने की बात कर हैं। पढ़िए लोगों ने क्या कहा?
10 साल से छिंदवाड़ा में विकास नहीं हुआ
कुन्नू चौरसिया ने कहा कि 2014 के बाद से छिंदवाड़ा में कोई विकास नहीं हुआ है। हालत यह है कि मेरे घर के पास वाली नाली भी छह महीने से साफ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 10 साल से कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कुछ नहीं किया, पहले जो उन्होंने किया सो किया, लेकिन अब हालत बहुत खराब हैं। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस और कमलनाथ का साथ छोड़ दिया है। अब यहां कांग्रेस का जीतना मुश्किल हैं। सुनने में आया है कि कमलनाथ वोट के लिए लोगों को 10-10 हजार रुपये बांट रहे हैं, इससे कुछ करामात हो जाए तो कह नहीं सकते, वैसे भाजपा यह सीट जीत रही है।
छिंदवाड़ा सिर्फ घोटाले हुए
एक युवा मतदाता अनुज मल्होत्रा ने कहा कि छिंदवाड़ा के सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और विकास हैं। जो विकास हो रहा है वो केंद्र सरकार की ओर से ही हो रहा है। लोकल लेवल पर कोई काम नहीं हो रहा है। हमारे सांसद कहते हैं कि मेरे पास पावर नहीं है जो मैं कुछ कर पाऊं, अब हम जिनकी सरकार हैं उन्हें ही सांसद बनाएंगे। इससे कम से कम क्षेत्र का विकास तो होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 45 साल से एक ही परिवार के लोग यहां से सांसद और विधायक हैं। छिंदवाड़ा में आज तक यूनिवर्सिटी नहीं बन पाई, सिर्फ एक कमरे में चल रही है। जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा किया था, 55 एकड़ जमीन लीज पर ली थी, लेकिन आज भी वहां एक ईंट नहीं लग पाई। सिंचाई के लिए फंड आया तो 596 करोड़ रुपए एडवांस दे दिए, लेकिन एक गड्डा भी नहीं खोदा गया। छिंदवाड़ा में सिर्फ घोटाले हुए हैं, अब अगर कोई विकास कर सकता है तो सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।
यहां सिर्फ एक ही परिवार का विकास हुआ
एक अन्य युवा मतदाता अंकित तिवारी ने कहा कि छिंदवाड़ा में सिर्फ एक ही परिवार का विकास हुआ है और वो है कमलनाथ का परिवार। जैसे कांग्रेस में परिवारवाद है, उसी तरह यहां भी परिवारवाद चल रहा है। कलनाथ सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, उन्होंने कांग्रेस परिवार की भी चिंता नहीं की। अंकित ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के कई नेता उनके साथ जुड़े हुए थे, उन्हें लग रहा था कि कमलनाथ जिले के लिए कुछ करेंगे, लेकिन अब उन्हें समझ आ गया कि उन्हें सिर्फ अपने बेटे की चिंता है और किसी की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ इतने सालों से बोल रहे हैं कि मुझे छिंदवाड़ा के युवाओं की चिंता है। लेकिन, उनकी खुद की इतनी कंपनियां हैं, लेकिन आज तक उन्होंने छिंदवाड़ा में अपना खुद भी नहीं डाला, जो सरकार से आया वो आ गया। लेकिन, कमलनाथ ने यहां न तो कोई कॉलेज खोला और न ही कोई कंपनी डाली, दूसरे शहरों में तो बहुत सारे हैं, तो उन्होंने हमारे लिए क्या किया।
आज के कार्यक्रम
दोपहर एक बजे युवाओं से चर्चा
स्थान: पुलिस लाइन ग्राउंड
स्थानीय संपर्क: भोजराज रघुवंशी
मोबाइलः 9131535396
शाम पांच बजे राजनीतिक दलों से सवाल
स्थान: जेल बगीचा
स्थानीय संपर्क: भोजराज रघुवंशी
मोबाइलः 9131535396
इस विशेष कवरेज को कहां देख सकेंगे
अमर उजाला की इस विशेष कवरेज को आप हमारे यूट्यूब https://www.youtube.com/@amarujalaMP-CG/streams और फेसबुक चैनल पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा ‘सता का संग्राम’ से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।
[ad_2]
Source link



