[ad_1]
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुरुवार को समाजवादी इंदिरा नगर से सांई बाबा की प्रभातफेरी पूरे भक्तिभाव के साथ निकाली। प्रभातफेरी आयोजक किशोर दोरकर, जयेश दोरकर, भूषण दोरकर एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि समाजवादी इंदिरा नगर क्षेत्र को भव्य तरीके से सजाया गया। मार्ग पर रंगोली के साथ ही दीपक भी रोशन किए गए। घरों पर आकर्षक लाइटिंग की गई। अलसुबह सांई भक्तों ने महाआरती कर बाबा की पालकी को क्षेत्र में भ्रमण कराया। प्रभातफेरी में रहवासियों के साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों को रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण दिया। फूलों से श्रृंगारित पालकी में विराजित सांई का हर घर से पूजन हुआ।
प्रभातफेरी में अनंत भाऊ, प्रदीप यादव, विनीता पाठक, समीर
[ad_2]
Source link

