Home मध्यप्रदेश Leader of Opposition Singhar said – | नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा...

Leader of Opposition Singhar said – | नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा -: 30 को अतिथि शिक्षकों को निकाल रहे, सीएम आदेश रोकें – Bhopal News

40
0

[ad_1]

भोपाल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार। - Dainik Bhaskar

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि राज्य सरकार 30 अप्रैल को 75 हजार अतिथि शिक्षकों को निकालने वाली है। जबकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि इन शिक्षकों की सेवाएं सालभर स्थाई रहेंगी। X पर ट्वीट कर सिंघार ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा तत्काल इस फैसले को रोका जाए। यह प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के जीवन का सवाल है। उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने भी अतिथि शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी न लगाने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि सरकार 30 अप्रैल को इन शिक्षकों से नौकरी छीन रही है। सिंघार ने कहा कि कांग्रेस ऐसे जनविरोधी निर्णयों का विरोध करती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव संवेदनशीलता दिखाएं और तत्काल इस निर्णय को रोक दें। लोक शिक्षण संचालनालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था कि अतिथि शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी 30 अप्रैल तक ही लगाई जाए, क्योंकि इनकी सेवाएं इसी तिथि तक रहती हैं। आजाद अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने कहा कि पूर्व सीएम ने इन शिक्षकों की सेवाएं साल भर नियमित रखने कि घोषणा की थी। इसलिए उसी के मुताबिक पूरे चुनाव में ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here