[ad_1]
इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के लसूड़िया में पुलिस ने रविवार रात कारवाई करते हुए आईपीए का सट्टा पकड़ा है। आरोपियों से मोबाइल ओर अन्य गेजेट्स जब्त हुए है। टीआई तारेश सोनी की टीम ने महालक्ष्मी नगर में कारवाई करते हुए शक्ति धाकड़,पकंज,हेंमत तिवारी,अंबे धाकड़ ओर वीरेन्द्र राजपूत को पकड़ा है। आरोपीप गुजरात टाईटस ओर लखनउ की टीम के बीच कस्टमर से बुकींग ले रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल ओर अन्य गेजेट्स भी जब्त हुए है। आरोपी फर्जी िसम से यहां काम कर रहे थे।
[ad_2]
Source link



