Home मध्यप्रदेश Indore News Police Action In Night Election 2024 – Amar Ujala Hindi...

Indore News Police Action In Night Election 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

indore news police action in night election 2024

देर रात सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गश्त पर निकले।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर पुलिस ने शनिवार देर रात कॉम्बिंग गश्त कर 866 बदमाशों को चेक किया। इसमें से 506 पर कार्रवाई की गई। इनमें गुंडे, बदमाश एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्व शामिल थे। इसके साथ शनिवार को 513 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया जिसमें लंबे समय से फरार समंस भी तामील किए गए। इनमें 01-फरारी,  143-स्थाई, 149-गिरफ्तारी और 220 जमानती वारंट शामिल थे। पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता के निर्देश पर शहर के चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में देर रात से सुबह तक इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान टीम में हर जगह संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी भी शामिल रहे। 

अवैध शराब, नशे में ड्राइविंग और हथियार रखने के मामले मिले

अवैध शराब के 06 प्रकरण तथा अवैध हथियार के साथ घूमते हुए मिलने पर 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 01 प्रकरण एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 53 लोगों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। 

तीन हजार का इनामी भी धराया

इंदौर के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे/बदमाशों, नकबजनों एवं निगरानीशुदा बदमाशों सहित कई चाकूबाजों, ड्रग पैडलर और जिलाबदर बदमाशों सहित करीब 140 से ज्यादा गुंडे/बदमाशों को भी चेक किया गया। थाना भंवरकुआं द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार तीन हजार के इनामी बदमाश को भी गिरफ्त में लिया गया। पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर डोजियर भरवाकर अपराध नहीं करने की हिदायत दी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here