[ad_1]
सागर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर में बालाजी मंदिर से धर्माश्री तिगड्डा और समार्ट सिटी रोड निर्माण में बाधक बन रहे बिजली पोलों की शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते सागर के कुछ इलाकों में रविवार को बिजली बंद रहेगी। मोतीनगर इलाके में रविवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 11 केवी धर्माश्री मोतीनगर फीडर से संबंधित क्षेत्र धर्माश्री, रविशंकर वार्ड, गयादीन तिगड्डा, धर्माश्री तिगड्डा, बालाजी मंदिर, विधायक बंगला, अतिशय होम कालोनी, चमेली चौक, छोटी अस्पताल, सत्यनारायण घाटी, बड़ा बजार, मॉडल स्कूल, केथबारी देवी, बीएस जैन बगीचा, मोतीनगर चौराहा, शिपर कॉलोनी, भगत सिंह वार्ड, लेहदरानाका, बड़ी नदी, साईं वाटिका, कसाई मंडी राहतगढ़ बस स्टैंड आदि स्थानों पर बिजली तीन घंटे बंद रहेगी।
वहीं 11 केबी अंबेडकर फीडर से संबंधित क्षेत्र धर्माश्री,
[ad_2]
Source link

