Home मध्यप्रदेश Case of holding a youth hostage for ransom | ‘4 दिन कैद...

Case of holding a youth hostage for ransom | ‘4 दिन कैद में रहा…मैंने उम्मीद तो छोड़ दी थी’: भोपाल में अगवा हुए शख्स की आपबीती; कहा- खाने में दिए सिर्फ 2 केले, घंटों रखते थे प्यासा – Bhopal News

14
0

[ad_1]

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मिसराेद इलाके में रहने वाले अनिल तोमर को बदमाशों ने अगवा कर लिया था। - Dainik Bhaskar

मिसराेद इलाके में रहने वाले अनिल तोमर को बदमाशों ने अगवा कर लिया था।

‘बदमाशों के कब्जे में बीते चार दिन मैं कभी नहीं भूल सकता। उनकी कैद में नर्क से कम अहसास नहीं हो रहा था। मुझे भूखा-प्यासा रखते थे। 4 दिन में 2 बार दो-दो केले खाने के लिए दिए गए। पानी भी कई-कई घंटे बाद पिलाते थे। मुझे छोड़ने के एवज में लाखों रुपए की मांग करते रहे। मेरे भाई ने जैसे-तैसे 1.47 लाख रुपए उन्हें ऑन लाइन दिए। तब भी मुझे नहीं छोड़ा। मैं उनके चंगुल से छूटने की उम्मीद छोड़ चुका था। तभी शुक्रवार रात को मिसरोद पुलिस ने मुझे छुड़ा लिया।’

यह तमाम बातें बंधक बनाए गए सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारी ने

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here