Home मध्यप्रदेश Indore sales girl molested | इंदौर सेल्स गर्ल के साथ छेड़छाड़: दोस्त...

Indore sales girl molested | इंदौर सेल्स गर्ल के साथ छेड़छाड़: दोस्त घर पहुंचा ओर कि जबदस्ती,शोर मचाया तो की मारपीट – Indore News

17
0

[ad_1]

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर सेल्सगर्ल के साथ छेड़छाड़ ओर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पूर्व परिचित युवक ने उसके साथ यह हरकत की है। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अन्नपूर्णा पुलिस ने द्रविड नगर में रहने वाली 32 साल की सेल्सगर्ल की शिकायत पर विकास पुत्र कुलदीप सोलंकी निवासी हरनिया खेडी महू के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पहले से विकास को जानती है। 15 दिन पहले महू से नौकरी छोड़कर वह इंदौर में काम करने लगी।इसके बाद से लगातार विकास इंदौर आकर उसका पीछा कर रहा था। एक दिन पहले जब वह घर पर थी तो विकास यहां आ गया। यहां आने के बाद हाथ पकड़कर जबदस्ती करने लगा। उसे पीछे किया तो आरोपी ने लात मुक्को से पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने शोर मचाया तो वह भाग गई। चेहरे ओर गले पर चोट लगने के चलते पिता ओर मां को पीड़िता ने पूरी बात बताई। विकास के खिलाफ गुरूवार को थाने आकर प्रकरण दर्ज कराया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here