[ad_1]

इन इलाकों नहीं रहेगी बिजली
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक इंद्रलोक, प्रकाश नगर, भेल नगर, राज सम्राट फेस-3, आधारशिला, सुरभि विहार, कंचन नगर, विद्यासागर कॉलोनी, इंद्रा नगर, बेहता गांव, जाटखेड़ी, सत्यम नगर, कैम्प नंबर-12, करुणाधाम एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कटियार मार्केट, अब्बास नगर, समृद्धि परिसर, ललिता नगर, अंकित परिसर, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी, सस्ता भंडार एरिया एवं आसपास के क्षेत्र।
28 अप्रैल बंद रहेगी यहां की सड़क
- भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत हबीबगंज नाका पर गर्डर लॉचिंग हो रहा है।
- आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य के दौरान हबीबगंज नाका से RRL तिराहा तक रोड अगले एक महीने तक बंद कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगा एक्ट्रा कोच
- रेल प्रशासन यात्रियों लगातार ट्रेनों भीड़ कम करने के लिए गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से 29 जून तक एक एसी चेयर कार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link

