[ad_1]
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आईडीसीए के तत्वावधान में देव्ज क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित पवन सिंघल अंडर-18 क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत मंगलवार को सीसीआई एवं इंदौर स्पोर्ट्स के बीच मैच खेला गया। इसमें सीसीआई ने पहले खेलते हुए 45 ओवरों में सभी विकेट खोकर 210 रनों का स्कोर बनाया। आदित्य पाल ने 79 रन एवं वकास अली ने 40 रनों का योगदान दिया। ईशान चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट एवं विशेष व कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में इंदौर स्पोर्ट्स ने 22 ओवरों में सभी विकेट पर मात्र 85 रन ही बनाए ओर यह मैच 125 रनों से हार गई। युग तिवारी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। वकास अली ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट एवं संवेग गोधा ने 2 विकेट लिए।
आरबीसीएफ जीता
[ad_2]
Source link

