Home मध्यप्रदेश हत्या का फरार आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार:8 माह पूर्व बड़े भाई की...

हत्या का फरार आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार:8 माह पूर्व बड़े भाई की थी हत्या, मंडला पुलिस ने राजस्थान में दबोचा

34
0

[ad_1]


8 माह पूर्व अपने बड़े भाई की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। मंडला जिले की घुघरी पुलिस ने हत्या के आरोपी गोविंद कुम्हरे को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। घटना के विषय में पुलिस ने जानकारी दी है कि 4 जुलाई 2023 को घुघरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंट्टीददर निवासी दो भाइयों के बीच देवी-देवताओं को कमरे में रखने की बात पर विवाद हो गया। इसके बाद गोविंद कुम्हरे (28) ने अपने बड़े भाई सेमलाल कुम्हरे (40) को डंडे से सिर और चेहरे पर मारकर चोटिल कर दिया और मौके से फरार हो गया। सेमलाल कुम्हरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जबलपुर में इलाज के दौरान 8 जुलाई 2023 को घायल सेमलाल कुम्हरे का निधन हो गया। इसके बाद पुलिस ने घटना के बाद से ही फरार आरोपी गोविंद कुम्हरे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि हत्या के आरोपी गोविंद कुम्हरे की लगातार तलाश की जा रही थी। लेकिन वह अलग अलग जगह में रहकर काम कर रहा था। अभी उसके जोधपुर राजस्थान में होने की जानकारी लगी। जिसके बाद मंडला पुलिस की टीम ने आरोपी को जोधपुर जाकर गिरफ्तार किया और मंडला लाया गया। सराहनीय योगदान उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घुघरी वेदराम हनोते, उपनिरीक्षक लक्ष्मी बिसेन चौकी सलवाह, सहायक उप निरीक्षक गजानन मरकाम, आरक्षक हीरा वरकड़े, आरक्षक दीपक मसराम, साइबर सेल आरक्षक सूर्य चंद्र बघेल की सक्रिय भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here