[ad_1]
मंडला7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंडला के कान्हा नेशनल पार्क से 2 नर और 7 मादा सहित 9 बारहसिंगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजे गए हैं। सोमवार सुबह विशेष वाहन से बारहसिंघा को सतपुड़ा के लिए रवाना किया गया है। ये लगभग 6 घंटे के सफर के बाद सतपुड़ा पहुंचेगे। इसके साथ ही अब तक कान्हा से कुल 115 बारासिंघा सतपुड़ा भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा कान्हा से पूर्व में बारासिंघा को बांधवगढ़ और वन विहार भी भेजा गया है।
बताया गया है कि बारासिंघा विश्व की अति संकटग्रस्त प्रजाति
[ad_2]
Source link

