[ad_1]
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर की परंपराओं को जीवित रखते हुए इस वर्ष भी संगम कार्नर संस्था सृजन की समरसता रंगारंग गेर रंगपंचमी पर शनिवार को निकली। राजबाड़ा पर गुलाल से नवरंग, पानी और गुलाल की मिसाइलों से तिरंगा बनाया। इस बार भी रंगपंचमी पर खूब रंग-गुलाल उड़ा और शहर की जनता रंग-गुलाल से सरोबार हुई। गेर में स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। गेर में दो किमी लंबा कारवां रहा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य सम्मिलित हुए। वैश्य समाज की दो सौ महिलाएं और पटियाला से आए सिख समाजजन भांगड़ा करते हुए सम्मिलित हुए।

आसमान हुआ सतरंगी।
राजबाड़ा पर मिसाइलों से बनाया तिरंगा
[ad_2]
Source link

