Home मध्यप्रदेश Collision Between Truck And Eco Vehicle On Banda-shahgarh Road – Amar Ujala...

Collision Between Truck And Eco Vehicle On Banda-shahgarh Road – Amar Ujala Hindi News Live

15
0

[ad_1]

Collision between truck and eco vehicle on Banda-Shahgarh road

ट्रक और ईको वाहन की हुई टक्कर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के बंडा-शाहगढ़ रोड पर निवार के पास ईको वाहन और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में ईको सवार 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर 108 वाहन और पुलिस पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से घायलों को ईको वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए बंडा अस्पताल भेजा गया।

गंभीर घायलों को सागर रेफर

प्राप्त जानकारी अनुसार बीला थाना अंतर्गत निवार तिराहे के पास ट्रक और ईको वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 वाहन से बंडा के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज किया गया। मात्र एक स्ट्रेचर होने के कारण घायल ही घायलों को उठाते दिखे। इलाज के बाद गंभीर घायलों को सागर रेफर किया गया। सभी ईको सवार गढ़ाकोटा के ग्राम चनौआ निवासी बताए जा रहे हैं जो ओरछा से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में यह सड़क हादसा हो गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here