Home मध्यप्रदेश Bhojshala Asi Survey In Dhar News: 10th Day Of Survey In Bhojshala...

Bhojshala Asi Survey In Dhar News: 10th Day Of Survey In Bhojshala Team Working Near Dargah Today – Amar Ujala Hindi News Live

32
0

[ad_1]

Bhojshala ASI Survey in Dhar News: 10th day of survey in Bhojshala team working near Dargah today

भोजशाला का सर्वे 10वें दिन भी जारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धार जिले की भोजशाला का सर्वे 10वें दिन भी जारी है। एएसआई (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) सर्वे की टीम आज रविवार सुबह करीब 6 बजे मजदूरों के साथ भोजशाला पहुंची। इससे पहले शनिवार को एएसआई की टीम में आगरा, लखनऊ और भोपाल सर्कल से पांच नए सदस्य जुड़े हैं। अब 22 सदस्य भोजशाला के सर्वे का काम कर रहे हैं। इससे सर्वे के काम में तेजी आएगी।   

जानकारी के अनुसार आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम आज बाबा कमाल की दरगाह के आसपास भी काम कर रही है। इससे पहले भोजशाला के पिछले हिस्से में तीन स्थानों पर गड्ढे खोदे गए थे। जिनमें से एक गड्ढे पर टीम का विशेष फोकस है, यहां टीम को एक बींब भी मिला था। बता दें कि मप्र हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने एएसआई से भोजशाला समेत आसपास के 50 मीटर दायरे तक की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। 

कल 9:30 घंटे चला था सर्वे

इससे पहले शनिवार को एएसआई की टीम ने भोजशाला में 9:30 घंटे तक सर्वे किया था। एएसआई की टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारी सुबह सुबह करीब 8 बजे भोजशाला पहुंचे और शाम साढ़े 5 बजे बाहर आए थे। रंगपंचमी को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here