[ad_1]

नानाखेड़ा थाना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा ने 26 मार्च को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि चरक भवन में भर्ती भाभी को देखने गई थी। रात 10.30 बजे बड़े पापा का लड़का हितेश उर्फ बंटी जाटवा अस्पताल आया। उसने घर छोड़ने की बात कही। रिश्ते में भाई होने पर वह साथ चली गई, लेकिन हितेश उसे प्रगतिनगर में एक मकान पर लेकर पहुंचा, जहां ताला लगा था। उसने ताला खोला और जबरदस्ती कमरे में ले जाकर गलत काम किया। उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा।
नाबालिग के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म, धमकाने और पास्को एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया और देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link

