[ad_1]
भिंड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व सांसद डॉ रामलखन सिंह दूसरे चित्र में पूर्व विधायक संजीव सिंह। दोनों ही पिता-पुत्र है।
भिंड के वयोवृद्ध नेता पूर्व सांसद रामलखन सिंह ने लंबे अरसे बाद बीजेपी का दामन थाम लिया। वे लाेकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में भोपाल में शामिल हो गए। पूर्व सांसद का बीजेपी में आने से कई राजनीतिक पहेलू शुरू हो चुके है। एक बार फिर से पूर्व सांसद के समर्थकों में उत्साह दिख रहा है। पूर्व सांसद केे यह कदम से उनके बेटे भिंड के पूर्व विधायक संजीव सिंह की राजनीति में फिर से निखार आने की उम्मीद लगाई जा रही है। अब आने वाला समय बताएगा कि पिता की राजनीतिक कदम से बेटे की राजनीतिक विरासत में कितना विस्तार होगा।
उल्लेखनीय हैकि भिंड-दतिया लोकसभा चार बार सांसद डॉ. रामलखन
[ad_2]
Source link



