[ad_1]

पेड़ पर चढ़ा युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में खजुराहो के होटल ललित में बुधवार रात एक शख्स पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। बताया जा रहा है, उक्त व्यक्ति होटल ललित का पहले कर्मचारी था और होटल से उसका पुराना कोई विवाद है। जानकारी लगते ही मौके पर खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित पहुंचे और लंबी समझाइश देने के बाद शख्स को पेड़ से नीचे उतारा और मामला शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात आठ बजे रामनरेश यादव निवासी ग्राम नाहदौरा तहसील राजनगर अचानक होटल ललित के सामने मेन गेट पर मौजूद एक पेड़ पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए आत्महत्या की धमकी देने लगा। उसके बाद वहा भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी लगते ही खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित मौके पर पहुंचे और लंबी समझाइश देने के बाद उक्त व्यक्ति को नीचे उतरवाया।
खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित का कहना है कि उक्त शख्स का होटल से कुछ पुराना विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह पेड़ पर चढ़ गया था। लेकिन पुलिस स्टाफ की समझाइश के बाद वह नीचे उतर गया।
[ad_2]
Source link



