Home मध्यप्रदेश Two Bikes Collided Head-on In Vidisha – Amar Ujala Hindi News Live

Two Bikes Collided Head-on In Vidisha – Amar Ujala Hindi News Live

13
0

[ad_1]

Two bikes collided head-on in Vidisha

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विदिशा में करारिया थाना के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने एक हादसा पेश आया, जहां पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। खास बात यह है कि ग्राम बमूरिया से विदिशा आ रही एक बाइक पर एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे यानी कुल सात लोग सवार थे।

वहीं दूसरी ओर भोपाल से ललितपुर की ओर जा रही बाइक जिस पर एक युवक रोशन कुशवाहा सवार था। करारिया के पेट्रोल पंप के नजदीक दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक पर सवार कुल आठ लोग घायल हुए हैं।

एक-दूसरे की बता रहे गलती

सभी घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोपाल निवासी निवासी प्रेम बाई ने बताया कि वह और उनके परिवार बमूरिया से बस न मिलने के कारण बाइक से विदिशा आ रहे थे, विदिशा से बस से भोपाल जाते उसके पहले यह हादसा हो गया। उन्होंने सामने से भिड़ने वाली बाइक और उसके चालक को जिम्मेदार बताया, जबकि भोपाल से ललितपुर तक का लंबा सफर करने वाले रोशन कुशवाहा का कहना है कि सामने से आ रही बाइक जिस पर सात लोग सवार थे वह अनियंत्रित होकर चल रही थी और मेरी बाइक से जाकर टकरा गई। एक बाइक पर रानू अहिरवार बाइक चला रहे थे, जबकि उनके साथ प्रेम बाई, कृष्णा बाई के अलावा रोहित, मोहित, आरोही और ऋषभ सवार थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here