[ad_1]
नर्मदापुरम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम जिले के इटारसी क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई। इटारसी में पुलिस ने 7.9 लाख रुपए और पथरौटा में 4.25 लाख रुपए का पुलिस ने कुल 12लाख रुपए से ज्यादा का गांजा जप्त किया। पुलिस ने उड़ीसा के दो युवक और एक भोपाल के व्यक्ति को अरेस्ट किया। सोमवार को होली के दिन पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 12 लाख रुपए से करीब 73.5किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यास कालोनी बायपास से रेलवे अंडरपास रोड से पुलिस ने उड़ीसा निवासी आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से आधा क्विंटल से ज्यादा 52 किलो अधिक गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 7 लाख 90 हजार रुपए बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने सुदर्न कालसे (29) निवासी ग्राम कोछरपानी कंटामाल बोउथ उड़ीसा और सैलासुता (36) निवासी ग्राम सिलेतपाड़ा को गिरफ्तार किया है। इसी तरह से पथरोटा पुलिस पुरानी ऑफिसर कालोनी पथरोटा से भोपाल निवासी अरुण पारे (45),को पकड़ा है। इसके पास से 21 किलो 250 ग्राम गांजा मिला। जब्त गांजे की कीमत सवा चार लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल भी जब्त किया है। इस तरह से दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में एसडीओपी इटारसी आज खुलासा करेंगे।
[ad_2]
Source link



