[ad_1]
जबलपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

सात दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के गौ-बच्चा घाट गए 17 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है जब माढोताल में रहने वाला ऋषि केशरवानी होली खेलने के बाद अपने दोस्तों को लेकर बाइक से भेड़ाघाट थाना के गौ-बच्चा घाट पहुंचा। सभी दोस्त पानी में नहा रहे थे कि अचानक ही ऋषि गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। ऋषि को पानी में डूबते देख दोस्तों ने मदद के लिए आसपास घूम रहे लोगों को बुलाया पर तब तक पानी वह में डूब चुका था। घटना की जानकारी भेड़ाघाट थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया और पानी में डूबे किशोर को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी।

ऋषि को पानी में तलाश करते हुए गोताखोर की टीम
पांच लड़के और दो लड़की गए थे घूमने सोमवार की शाम को ऋषि
[ad_2]
Source link



