[ad_1]
जबलपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूरा देश जहां होली पर्व में रंगों में रंगा हुआ है तो वहीं रविवार को एक परिवार में मातम पसरा हुआ है। एंबुलेंस के पीछे से आ रहा तेज रफ्तार विनोद पटेल के परिवार के लिए यमराज बनकर आया और एक झटके में ही पूरे परिवार को अपने साथ ले गया। घटना जबलपुर के करौंदा बाईपास की हैं, जहां तेज रफ्तार ट्रक एंबुलेंस में पलट गया। घटना में एंबुलेंस चालक विनोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी,बेटी सहित एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है, बताया जा रहा है कि तीनों घायल कोमा है, जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। विनोद होली में अपने माता-पिता से मिलने मड़ई व्हीकल गया हुआ था। शाम को जब वापस अपने घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक उसकी एंबुलेंस में पलट गया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में पलट गया एंबुलेंस पर ।
माता-पिता से मिलने गया था विनोद 32 वर्षीय विनोद पटेल
[ad_2]
Source link

