Home मध्यप्रदेश Damoh: Father And Son Riding Bike Going To Bandakpur Died In Collision...

Damoh: Father And Son Riding Bike Going To Bandakpur Died In Collision With Unknown Vehicle – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

Damoh: Father and son riding bike going to Bandakpur died in collision with unknown vehicle

दमोह में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दमोह के पथरिया थाना क्षेत्र में सद्गुआं तिराहे पर बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों की मौत हो गई। शव पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए। हर पूर्णिमा पर पिता-पुत्र भगवान शिव के दर्शन करने जागेश्वर धाम बांदकपुर जाते थे। होली के एक दिन पहले इतनी बड़ी घटना होने के बाद गांव में मातम का माहोल है।

भगवान के दर्शन के पहले आ गई मौत

पथरिया थाना के बांसाकला गांव  निवासी शिवराज राठौर अपने बेटे अभिषेक राठौर के साथ प्रत्येक पूर्णिमा को जागेश्वर धाम बांदकपुर भगवान शिव के दर्शन करने जाते थे। रविवार सुबह दोनों पिता-पुत्र 

बाइक से बांदकपुर जा रहे थे। सदगुआं तिराहे पर पहुंचते ही इनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे। स्थानीय लोगों ने 108 वाहन को सूचना दी और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

मृतक शिवराज राठौर के बड़े भाई देवी प्रसाद राठौर ने बताया कि उनका भाई हर महीने पूर्णिमा पर बांदकपुर जाता था। रविवार को बेटे के साथ जा रहे थे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई। होली के एक दिन पहले भाई और भतीजे की मौत से परिवार काफी दुखी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here