Home मध्यप्रदेश Maihar They Were Smuggling English Liquor In Luxury Car For Elections Police...

Maihar They Were Smuggling English Liquor In Luxury Car For Elections Police Recovered Huge Consignment – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Maihar They were smuggling English liquor in luxury car for elections police recovered huge consignment

शराब बरामद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के मैहर जिले में लग्जरी कार से शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 70 हजार की कीमत के 14 कार्टून शराब बरामद किया है। लोकसभा चुनाव व होली के मद्देनजर मैहर जिले में कड़ी चौकसी बरत रही है। अमरपाटन पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। अमरपाटन पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर के कृष्णा फास्ट फूड के समीप एक स्कॉर्पियो वाहन से 14 कार्टून विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर शराब व कार जब्त कर ली। पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी अमरपाटन खगेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन में अवैध शराब विक्रय हेतु अमरपाटन से गड़ौली तरफ जा रही है। मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन गड़ौली तरफ जाते हुए दिखाई दी, जिसे पीछा कर कृष्णा फास्ट फूड के पास रोका गया तो अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है।

थाना प्रभारी ने आगे बताया, स्कॉर्पियो के अंदर चालक दिलीप रावत पिता गुन्ना रावत उम्र 28 वर्ष निवासी इटमा खजुरी बीच टोला का होना बताया गया है। तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो के अन्दर कुल 14 पेटी (कागज के कार्टून) में अंग्रेजी गोवा शराब कुल 700 शीशी शराब भरी होना उक्त बरामद सुदा का अबैध होना पाये जाने से आरोपी से उक्त शराब के सैम्पल निकालकर एवं स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here