Home मध्यप्रदेश Absconding ticket caught in Indore gang war | इंदौर गैंगवार में फरार...

Absconding ticket caught in Indore gang war | इंदौर गैंगवार में फरार टिकीट पकड़ाया: टीआई ने अफसरो से कहां गुडें नही बचेंगे,भागने में बदमाश का हाथ पैर टूट गए – Indore News

14
0

[ad_1]

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के द्वारकापुरी में गैगवार में फरार चल रहे एक गुडें टिकीट को टीआई की टीम ने दबोच लिया। शाम को बदमाश एमवाय अस्पताल लेकर आया गया। डॉक्टरो ने मेडीकल में बताया कि उसका हाथ ओर पैर टूट गया। मामले में पुलिस अफसर से बात की गई। तब पता चला कि पुलिस टीम को देखकर बदमाश भाग रहा था। जिसमें वह गिर गया। टीआई ने गुडों के मामले में अफसरो से साफ तौर पर कहां था कि चाहे जो कीमत चुकाना पड़े। गुडों का वह सफाया कर देगें। बताया जाता है कि बाकि के गुडें अब थाने पर सरेंडर करने में डर रहे है।
द्वारकापुरी टीआई अनिल गुप्ता की टीम ने बुधवार को बदमाश सोनू उर्फ टीकिट को लेकर एमवाय अस्पताल आई थी। यहां बदमाश दर्द से कराह रहा था। उसे सीएमओ के सामने ले जाया गया तो पता चला कि उसका हाथ और पैर टूट गया। सोनू उर्फ टिकीट ने कुख्यात बदमाश शुभम नेपाली के साथ मिलकर इलाके के अन्य बदमाश महेश टोपी के साढू भाई सुनिल चौहान पर 20 फरवरी को जानलेवा हमला किया था। इस दौरान हवाई फायर भी किये गए थे। लेकिन हमले में सुनिल बच गया। बदमाश उसकी हत्या करने पहुंचे थे।
टीआई ने कहां गुडें नही बचेगें
शुभम ओर महेश टोपी के बीच नशा बेचने को लेकर गैंगवार चली आ रही है। बुधवार को भी जब टिकीट के पैर टूटने की खबर अफसरों को लगी तो वह उपर नीचे हो गए। टीआई के मोबाइल पर कॉल आने लगे। उन्होंने साफ कर दिया कि टीआई अनिल गुप्ता ने अफसरों से साफ कह दिया था कि इलाके में वह गुडांगर्दी ओर किसी तरह का राजनैतिक प्रेशर बर्दाश्त नही करेगे। इसके लिये उन्हें चाहे जो कीमत चुकानी पड़े। हांलाकि शुभम नेपाली भी दो बार सरेंडर का प्रयास भी किये। लेकिन टीआई की चेतावनी से सभी गंुडों में भय बना हुआ है। अभी इस मामले में राहुल मराठा ओर अन्य साथी भी फरार है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here