[ad_1]

सिंगरौली में हो रही शूटिंग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश को यूं ही देश का दिल नहीं कहा जाता, यहां की कई लोकेशन डॉयरेक्टर्स के लिए बेहद पसंद आ रही है। जिनमें काले हीरे की खान और पावर हब के नाम से मशहूर सिंगरौली जगह शूटिंग के लिए बेस्ट मानी जा रही है, सिंगरौली जिला एमपी का एक ऐसी जगह है जहां प्राकृतिक खूबसूरती और वादियों से भरा है।
वैसे तो यह शहर काले हीरे की खान, सोने की खान और पावर हब यानी उर्जाधानी के नाम से विख्यात है। मगर, यहां प्रकृति प्रेमियों के साथ फिल्मकारों की भी पहली पसंद रहती है। इस जिले में भोजपुरी, हिंदी, बघेली और बॉलीवुड के कई फिल्मों की शूटिंग होती है और अब फिल्म निर्माता आर्यन रमन के द्वारा इंदौर जंक्शन की शूटिंग भी इसी जिले में हो रही है।
फिल्म इंदौर जंक्शन सड़क दुर्घटनाओं पर आधारित बनाई जा रही है, जिसके लीड रोल में आर्यन रमन और ऐश्वर्या राज भाकुनी का है। अनिरुद्ध प्रताप सिंह के साथ चारु सोलंकी भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की 50 फीसदी शूटिंग सिंगरौली जिले में होगी और बाकी की इंदौर में हो चुकी है। 50 फीसदी कलाकार भी सिंगरौली के हीं होंगे, करीब 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में लोगों को कॉमेडी, ट्रेज्डी, मस्ती, रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा।
50 फीसदी उर्जाधानी शहर सिंगरौली के कलाकार होंगे
फिल्म निर्माता आर्यन रमन ने अमर उजाला न्यूज से खास बातचित में कहा कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है। वहीं, अगस्त तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा, इस फिल्म का यहां के कलाकारों को उभारना है। इसीलिए इस फिल्म में 50 फीसदी कलाकार सिंगरौली जिले के ही हैं। दुर्घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना और उन्हें दुर्घटनाओं से बचाना है।
उज्जैन की रहने वाली हैं चारु सोलंकी
एक्ट्रेस चारु सोलंकी ने अमर उजाला को बताया कि वे इस फिल्म में लीड रोल में हैं, यह उनकी पहली फिल्म है। उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर हैं, इस फिल्म के बाद वे उन पर काम शुरू करेगीं। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन से हैं और मिडिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इंदौर में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं, बचपन से ही फिल्म जगत में जाने का शौक था। इंदौर जंक्शन के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला, बेहतर परफॉर्म के कारण उन्हें यह फिल्म मिली है।
[ad_2]
Source link



