[ad_1]
नर्मदापुरम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के शिवपुर थाना पुलिस ने बाइक से गांजे की तस्करी करते दाे युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने 90 हजार रुपए कीमत का 6 किलो गांजा जप्त किया। दोनों आरोपी टिमरनी हरदा जिले के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया आज बुधवार को मुखबिर से गांजे का अवैध परिवहन की सुचना मिली। तुरंत टीम को नाहरकोला खुर्द नहर की पुलिया के पास भेजा। नहर की आड़ में बाइक से खड़े दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। जिनकी चैकिंग करने पर प्लास्टिक की बोरी में गांजा मिला। बाइक चालक युवक सन्नू उर्फ़ जगदीश यादव (40) एवं पीछे बैठे युवक राजेश उइके (40) दोनों निवासी टिमरनी को पकड़ा गया। गांजा परिवहन के लिए उपयोग बाइक जिसे भी जप्त किया गया।
[ad_2]
Source link



