Home मध्यप्रदेश Sagar police caught 10 warrantees during combing patrol | कॉम्बिंग गश्त में...

Sagar police caught 10 warrantees during combing patrol | कॉम्बिंग गश्त में सागर पुलिस ने पकड़े 10 वारंटी: चाकू लेकर घूमते युवक और शराब बेचते हुए एक गिरफ्तार – Sagar News

12
0

[ad_1]

सागर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मोतीनगर पुलिस थाना। - Dainik Bhaskar

मोतीनगर पुलिस थाना।

सागर पुलिस ने रविवार को फरार आरोपियों, स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए औचक नाइट काम्बिंग ऑपरेशन चलाया। नाइट काम्बिंग ऑपरेशन में पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में फरार आरोपियों, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ शुरू की। कार्रवाई के दौरान मोतीनगर थाना क्षेत्र के निवासी 2 स्थाई वारंटी और 8 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की और न्यायालय में पेश किया गया। इसी दौरान मुखबिर से अवैध रूप से चाकू लिए घूम रहे युवक की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की घेराबंदी की तो वह पुलिस देखकर भागने लगा। जिसे जवानों ने पीछाकर पकड़ लिया। आरोपी अशोक उम्र 32 साल निवासी इतवारी टौरी के पास से चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

वहीं अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हुए पुलिस ने आरोपी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here