[ad_1]
दमोह23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यह तस्वीर फुटेराकलां से मगरोन मार्ग पर स्थित ग्राम गंज बरखेरा से गुजरी जूड़ी नदी है। यहां पर नदी का पानी सूख गया है। केवल एक जगह गड्ढे में पानी बचा है। जिसमें आसपास के बच्चे मछली पकड़ने में जुटे हैं। यहां के राम प्रसाद ने बताया कि जूड़ी नदी हर साल गर्मी आने से पहले सूख जाती है। क्योंकि आसपास के किसान इस नदी के पानी से सिंचाई कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में नदी में अब पानी ही नहीं बचा है। गर्मी में मवेशियों के लिए भी पानी तलाशना पड़ता है।
[ad_2]
Source link



