[ad_1]
सुधीर बिश्नोई, कमलेश भट्ट। भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विद्यानगर के नौ घरों में पीएनजी के मीटर में ब्लास्ट हुआ था।
शाम के 4 बजे थे। मैं अपने कुत्ते को बाहर टहला रही थी। तभी घर में जोर से धमाका हुआ। ये धमाका सिर्फ अकेले हमारे घर नहीं हुआ था, आस पड़ोस के दूसरे घरों से भी ब्लास्ट की आवाज आई। हम अपने ही घर में भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। जब समझ आया कि ये ब्लास्ट गैस पाइपलाइन के मीटर में हुए हैं तो हमने हेल्पलाइन पर कॉल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगर रात के वक्त ऐसा होता और कोई चिंगारी होती तो क्या होता?
अपने घर के बिखरा सामान दिखाते हुए विद्यानगर की सोनू उप्पल
[ad_2]
Source link



