Home मध्यप्रदेश Empty ambulance collides with cow | खाली एम्बूलेंस ने गौवंश में मारी...

Empty ambulance collides with cow | खाली एम्बूलेंस ने गौवंश में मारी टक्कर: टक्कर लगने से गौवंश की टूटी कमर – Morena News

13
0

[ad_1]

मुरैना15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के दिमनी क्षेत्र के बड़ा गांव में एक तेज रफ्तार खाली एम्बूलेंस ने एक गौवंश में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गौवंश(सांड) की कमर टूट गई। घटना के बाद दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना बुधवार देर रात की है। बता दें, कि मुरैना के अंबाह रोड पर रात के समय आवारा गौवंश घूमा करता है। यह गौवंश सड़क के बीचो-बीच बैठ जाता है। रात के समय तेज रफ्तार वाहन इन गौवंश को टक्कर मार कर चला जाता है। ऐसा ही हादसा बुधवार की रात घटा जब एक खाली तेज रफ्तार एम्बूलेंस अंबाह से चली आ रही थी। एम्बूलेंस चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका तथा उसने सड़क के किनारे खड़े एक सांड(गौवंश) में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गौवंश की कमर टूट गई तथा गौवंश वहीं जमीन पर बैठकर रह गया। इस घटना में एम्बूलेंस के सामने के बगल का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना पाते ही दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा पुलिस ने गोसेवकों को सूचना दी। गौसेवक मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने गौवंश को एक तरफ खिसका दिया है। सुबह उसको पशु चिकित्सालय में भेजा जाएगा।

घायल गौवंश

घायल गौवंश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here