[ad_1]
ग्वालियर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ज्वेलरी शॉप में लगे CCTV कैमरे में चोर हुए कैद
ग्वालियर में ग्राहक बनकर आए दो शातिर चोरों ने एक ज्वेलर्स दंपति को चकमा देकर 100 रुपए के जेवर खरीदकर जेवरों से भरा डिव्बा पार कर ले गए। घटना झांसी रोड़ थाना क्षेत्र के गढ्ढा वाला मोहल्ला स्थित न्यू गहना ज्वेलर्स शॉप की है। चोरों ने वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि कारोबारी दंपति को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना का पता चोरों भाग गए तब चला कि वे करीब दो लाख रुपए कीमत का माल ले गए है। इसका पता चलते ही कारोबारी ने शेर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पु्लिस मौके पर पहुची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरों का एक CCTV फुटेज के सामने आए जिसमें चोर ज्वेलरी शॉप में आते और जाते दिखाई दिए हैं। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश कर रही है।

ज्वेलरी शॉप के बाहर लगे CCTV कैमरे में शॉप में आता चोर
यह है पूरा मामला
[ad_2]
Source link

