Home मध्यप्रदेश Mp News: Cm Inaugurated The Road From Sanjeev Nagar To Newri Lalghati,...

Mp News: Cm Inaugurated The Road From Sanjeev Nagar To Newri Lalghati, Seven Km Round Trip Will Be Saved – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

MP News: CM inaugurated the road from Sanjeev Nagar to Newri Lalghati, seven km round trip will be saved

भोपाल में रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, मंत्री विश्वास सारंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल वासियों को बड़ी सौगात देते हुए संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की बहुप्रतीक्षित सड़क का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह के दौरान सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अगुवाई में भानपुर रेलवे क्रॉसिंग आरओबी से करोंद चौराहे तक रहवासियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का भव्य रोड शो निकाला गया। यह सड़क बन जाने से अब संजीव नगर करोंद से लालघाटी जाने वालों के साथ ही भोपाल शहर से राजा भोज एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए अब सात किलोमीटर लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क निर्माण के लिए मंत्री सारंग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते कहा कि यह सड़क निर्माण असंभव था। यह बिना जनप्रतिनिधि के अड़िग परिश्रम के संभव नहीं हो सकता था। 

100 कॉलोनियों के 10 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

संजीव नगर करोंद से नेवरी लालघाटी तक की बहुप्रतीक्षित सड़क के शुरू होने से अयोध्या बायपास, भानपुर, लांबाखेड़ा, करोंद क्षेत्र की द्वारका धाम, नयापुरा गांव, मैपल ट्री, बडवई, पलासी आदि 100 से अधिक कॉलोनियों में निवासरत लगभग 10 लाख से अधिक आबादी को लालघाटी एवं पुराने शहर से जुड़ने का सीधा फायदा होगा। वहीं नए और पुराने शहर की जनता को एयरपोर्ट जाने में 7 किमी का फेरा नहीं लगाते हुए इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट की ओर जाने आने में और भी सुगमता होगी।

पहली बार मिलिट्री की जमीन पर राज्य सरकार ने किया भू-अर्जन

यह पहली बार है कि मिलिट्री की जमीन का राज्य सरकार द्वारा भू-अर्जन किया गया है। यह मार्ग मिलिट्री एरिया से होते हुए निकलता है, इसमें निर्माण कार्य की अनुमति के लिये रक्षा मंत्रालय से राज्य सरकार को भू-अर्जन करना पड़ा। इसको लेकर मंत्री श्री सारंग 2008 से ही प्रयासरत थे। 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री स्व. श्री मनोहर पार्रिकर, 2017 में तत्कालीन रक्षा मंत्री स्व. श्री अरूण जैटली एवं 2019 में वर्तमान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में भेंट कर रहवासियों की समस्या से अवगत करवाकर सड़क निर्माण के लिये विशेष स्वीकृति ली। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से विभिन्न स्वीकृतियाँ प्राप्त करने के पश्चात राज्य शासन द्वारा उक्त भूमि का भू-अर्जन किया गया। 

सड़क शुरू होने से यातायात में भी होगा सुधार

इस सड़क के निर्माण से पूराने भोपाल की यातायात में भी सुधार होगा। लालघाटी से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी। वहीं अब भोपालवासियों द्वारा एयरपोर्ट जाने के लिये इसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। इससे एयरपोर्ट जाने में यात्रियों को आधा समय लगेगा।यह पहली बार है कि मिलिट्री की जमीन का राज्य सरकार द्वारा भू-अर्जन किया गया है। यह मार्ग मिलिट्री एरिया से होते हुए निकलता है, इसमें निर्माण कार्य की अनुमति के लिये रक्षा मंत्रालय से राज्य सरकार को भू-अर्जन करना पड़ा। इसको लेकर मंत्री सारंग 2008 से ही प्रयासरत थे। 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री स्व. मनोहर पार्रिकर, 2017 में तत्कालीन रक्षा मंत्री स्व. अरूण जैटली एवं 2019 में वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में भेंट कर रहवासियों की समस्या से अवगत करवाकर सड़क निर्माण के लिये विशेष स्वीकृति ली। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से विभिन्न स्वीकृतियाँ प्राप्त करने के पश्चात राज्य शासन द्वारा उक्त भूमि का भू-अर्जन किया गया। 

सड़क शुरू होने से यातायात में भी होगा सुधार

इस सड़क के निर्माण से पूराने भोपाल की यातायात में भी सुधार होगा। लालघाटी से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी। वहीं अब भोपालवासियों द्वारा एयरपोर्ट जाने के लिये इसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। इससे एयरपोर्ट जाने में यात्रियों को आधा समय लगेगा।

सीएम ने ये घोषणाएं भी कीं

– नगर की ऐतिहासिक विरासत श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।

-प्रभात चौराहे से लेकर प्लेटफार्म नंबर 1 तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

-शहरी गरीबों, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम वर्ग के आवासहीनों हेतु अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम (एचएफए) से 10,000 आवास बनाए जाएंगे तथा शासकीय भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

– करोंद क्षेत्र में 100 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कार्य जाएगा।

– संजीव नगर स्थित तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

– करोंद चौराहे के समीप सभागृह का निर्माण किया जाएगा।

– नरेला विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित करोंद स्थित जर्जर-जर्जर मकानों को विस्थापित किया जाएगा।

– नरेला विधानसभा क्षेत्र में वृहद वाटर स्क्रीन तथा लेजर शो तथा विभिन्न स्थानों पर फाउंटेन की स्थापना की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here