[ad_1]

सांसद नकुलनाथ और कमलनाथ पांच दिन के दौरे पर आएंगे छिंदवाड़ा।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पांच दिनी प्रवास पर 10 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। प्रवास के दौरान वे जनसभाओं और कार्यकर्ता सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुलनाथ 10 मार्च को रात 8.30 बजे सड़क मार्ग से नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। जबकि पूर्व सीएम पूर्व कमलनाथ का 11 मार्च को आएंगे।
कमलनाथ व नकुलनाथ 11 मार्च को सुबह 10 बजे न्यूटन और 11 बजे दमुआ कोहका (परासिया) में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। इसके बाद नकुल दोपहर 2.30 बजे मोहखेड़ के हिवरावासुदेव में जनसभा करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे परासिया के जाटाछापर में आयोजित पट प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
12 मार्च को पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल सुबह 10 बजे मोरडोंगरी जनसभा और 11 बजे जामई के दातला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 13 मार्च को दोनों नेता सुबह 10 बजे पांढुर्ना के मारूड़ व 11 बजे बड़चिचोली के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। नकुल दोपहर 2 बजे डोंगरा अम्बामाई छिन्दी, दोपहर 3 बजे अमरवाड़ा के खिरेटी चारगांव व शाम 4 बजे सिंगोड़ी के लछुआ में जनसभा में शामिल होंगे। 14 मार्च को पूर्व सीएम नाथ व नकुल सुबह 10 बजे चौरई व 11 बजे बिछुआ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। नकुलनाथ दोपहर 2 बजे सौंसर के गोंडी बडोना, दोपहर 3 बजे डुकरझेला और शाम 4 बजे मोहखेड़ के लेंदागोंदी में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। 15 मार्च को दोपहर 12 बजे दोनों नेता छिंदवाड़ा से वापस लौटेंगे।
वीरेंद्र सहवाग 12 मार्च को आएंगे छिंदवाड़ा
इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित की गई सांसद कप टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा। सांसद कप का फाइनल सतपुडा टाइगर्स और एसीसी क्लब के बीच होगा। जिसमें खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने और विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करने के लिए पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग छिंदवाड़ा आएंगे।
टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से जिले के सांसद नकुलनाथ की प्रेरणा से स्पर्धा लगातार चौथे वर्ष आयोजित की गई। टूर्नामेंट का शुभारंभ 2 फरवरी को किया गया था, जिसमें जिले के 36 टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा की विजेता टीम को 1,11,111 रुपए नगद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 55,555 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसकी के साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट खिलाड़ी को 125 सीसी बजाज पल्सर बाइक दी जाएगी।
[ad_2]
Source link



