Home मध्यप्रदेश Mp News: Junior Doctors Will Work Wearing Black Bands Till March 11,...

Mp News: Junior Doctors Will Work Wearing Black Bands Till March 11, Demanding Increase In Stipend. – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

जूनियर डॉक्टर्स (जूडा) 11 मार्च तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। मांगी पूरी नहीं करने पर जूडा ने कड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है। 

MP News: Junior doctors will work wearing black bands till March 11, demanding increase in stipend.

जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर काम करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल की राह पर है। जूडा मासिक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर 11 मार्च तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। उनका कहना है कि एक साल से स्टाइपेंड में वृद्धि नहीं हुई है। इसको लेकर जूडा ने काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उन्होंने कड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है। 

जूडा ने सरकार ने मासिक स्टाइपेंड एक लाख प्रति माह करने, वार्षिक वेतन वृद्धि का रूकी प्रक्रिया को पूरा करने। प्रदेश में बाकी राज्यों की तरह चिकित्सा शिक्षा की फीस 10 से 15 हजार रुपए और यूनिवर्सिटी फीस कम करने की मांग की है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में कार्यरत सभी जूनियर डॉक्टर को पांच वर्षों का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने, मेडिकल कॉलेज में क्लीनिकल डिपार्टमेंटें सीनियर रेजिडेंट्स की सीट बढ़ाने, नॉन क्लीनिकल डिपार्टमेंट में भी सीनियर रेजिडेंट्स की सीट लाने, मध्य प्रदेश में रूरल सर्विस बॉन्ड को खत्म करने अथवा कोई चिकित्स रूरल सर्विस पर जाता है तो उसको अतिरिक्त पचास हजार रुपए देने की मांग की है।   

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here