Home मध्यप्रदेश Narmadapuram Collector arrived to see the country’s only Silk Tech Park |...

Narmadapuram Collector arrived to see the country’s only Silk Tech Park | देश के एकमात्र सिल्क टेकपार्क को देखने पहुंची नर्मदापुरम कलेक्टर: बोली, सिल्क पार्क को मप्र टूरिस्ट सर्किट से जोड़ें – narmadapuram (hoshangabad) News

16
0

[ad_1]

नर्मदापुरम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने पचमढ़ी में स्थित देश के एकमात्र सिल्क टेक पार्क का शनिवार को निरीक्षण किया। 2 किलोमीटर के सिल्क ट्रैक में चारों प्रकार के रेशम निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया एवं वहां पर मौजूद रेशम से निर्मित उत्पादों का व सिल्क टेक पार्क में चल रहे मूंगा एवं मलबरी रेशम कृमिपालन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पचमढ़ी सिल्क टेक पार्क देश में एकमात्र केंद्र है, जहां पर मलबरी, तसर, इरी, मूंगा इन चारों प्रकार के रेशम का उत्पादन होता है। सिल्क टेक पार्क को मप्र टूरिस्ट सर्किट से जोड़ा जाने एवं यहां पर आने वाले टूरिस्ट को इसकी सजीव अनुभूति हो सके, इसके लिए सिल्क गाइड की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। रेशम वस्त्रों में नवीन पैटर्न तैयार करने के संबंध में भी विशेष दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान पचमढ़ी सिल्क टेक पार्क के प्रक्षेत्र अधिकारी रविशंकर सिंह राजावत, एसडीएम संतोष तिवारी व केंद्र के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here