[ad_1]
जबलपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कहते है कि शादी के लिए भगवान ऊपर से ही जोड़ियां बनाकर भेजता है, और यह कहावत देखी गई है जबलपुर के घाना में जहां ढ़ाई फिट की लड़की की शादी साढ़े पांच फिट के लड़के से हुई है। दोनों एक दूसरे को आठ साल से जानते है, और एक ही मौहल्ले में रहते है। ढ़ाई फिट की संध्या की शादी साढ़े फिट के प्रभात के साथ बड़ी ही धूमधाम से करवाई गई। जबलपुर की एक सामाजिक संस्था ने संध्या और प्रभात की शादी करवाने का वीड़ा उठाया है। जबलपुर के हनुमानताल स्थित शिव मंदिर में शनिवार को धूमधाम से विवाह हुआ, जिसमें कि प्रभात के परिवार वाले भी शामिल हुए, हालांकि संध्या की मां को इस शादी को लेकर अपत्ति थी।
आठ साल से दोनों जानते है एक दूसरे को
[ad_2]
Source link



