Home मध्यप्रदेश Rajgarh Police Caught 3 Accused Who Came To Sell Ganja On A...

Rajgarh Police Caught 3 Accused Who Came To Sell Ganja On A Bike With Mahakal Written On The Mask – Madhya Pradesh News

16
0

[ad_1]

Rajgarh Police caught 3 accused who came to sell ganja on a bike with Mahakal written on the mask

नशे की तस्करी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
– फोटो : ANI

विस्तार


राजगढ़ में नशे की तस्करी करते तीन लोगों को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से चार किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बता दें कि लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया और उनकी टीम ने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचने वालो के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एसपी धर्मराज मीणा के दिशा निर्देशन में राजगढ़ जिले की पुलिस अवैध रूप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बगैर नंबर की ग्रे रंग की होंडा शाइन बाइक जिसके मास्क पर महाकाल लिखा है और उस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं। वे अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम पंचायत के सामने मेन रोड ग्राम पांदा देने आए हैं।

सूचना पर मौके पर रवाना हुई पुलिस टीम ने संडावता तरफ से आ रहे उक्त बाइक सवारों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगे। इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनमें आरोपी रवि उर्फ अमित पिता बालकिशन सोनी, हर्षवर्धन पिता शिवनारायण यादव और अजय पिता जगदीश पुष्पद का नाम शामिल है। इनके कब्जे से चार किलो गांजा जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 60000 रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here