[ad_1]
ग्वालियर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पर्यटकों को लुभाने के बार-बार फूलबाग जोन को ही स्वदेश दर्शन योजना का हिस्सा बनाया जा रहा है। साल 2017-18 में स्वदेश दर्शन योजना-1 में फूलबाग जोन में 11 करोड़ रुपए के काम मप्र राज्य पर्यटन निगम ने किए थे, जो अब बेकार हो चुके हैं। अब फिर इसी जोन को संवारने 17 करोड़ रुपए की राशि योजना-2 में खर्च की जाएगी। हर बार इसी जोन में प्रयोग होता है। मप्र टूरिज्म बोर्ड के कार्यपालन यंत्री प्रशांत बघेल का कहना है कि अभी बैंकाक आया हूं। भारत लौटकर ही बात करूंगा।
स्वदेश दर्शन योजना-1 प्रोजेक्ट का भी हो चुका है बुरा हाल
[ad_2]
Source link

