Home मध्यप्रदेश Mother daughter accident victim in Indore | इंदौर में मां बेटी हादसे...

Mother daughter accident victim in Indore | इंदौर में मां बेटी हादसे का शिकार: रांग साईड से आ रहे बाइक सवार ने मारी टक्कर,महिला ने तोड़ा दम – Indore News

35
0

[ad_1]

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बंसती बाई - Dainik Bhaskar

बंसती बाई

इंदौर के हीरानगर इलाके में 5 दिन पहले मां बेटी को एक बाइक सवार ने एक्टिवा से जाते समय रांग साईड से आकर टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला को गंभीर रूप से घायल होने के चलते उपचार के लिये एमवाय में भर्ती किया गया। गुरूवार रात को महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये मर्चुरी में भेजा गया है।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक बसंती (60)पति नर्मदा प्रसाद निवासी साईं धाम कॉलोनी खजराना की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी इस हादसे में मामूली घायल हुई है। पुलिस जानकारी के मुताबिक बसंती बाइ ओर उनकी बेटी 3 मार्च को हीरानगर में उनकी बहन के घर एक्टिवा से जा रही थी। इस दौरान रांग साईड से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मारी। बसंती बाई के सिर ओर चेहरे पर गंभीर चोट आई। उन्हें सिर में ब्लड़ का थक्का जम गया। पांच दिन तक उनका उपचार चलने के बाद गुरूवार को उनकी मौत हो गई।
पति की हो गई मौत,ब्यूटीशियन का काम करती है बेटी
बसंती बाइ के पति की 2018 में बीमारी के चलते मौत हो गई। बसंती बाई अपनी बेटी ओर बेटे दीपक के साथ रहती थी। परिवार के मुताबिक बंसती की बेटी के पैर में चोट आई है। वह ब्यूटीशियन का काम करती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here