Home मध्यप्रदेश Rathore community meeting in Indore | इंदौर में राठौर समाज की बैठक:...

Rathore community meeting in Indore | इंदौर में राठौर समाज की बैठक: 16 को सांवेर और 17 मार्च को इंदौर में निकलेगी राठौर तीर्थ शीला पूजन यात्रा – Indore News

43
0

[ad_1]

गोविंद राठौर.इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

राठौर तीर्थ धाम की शिला पूजन यात्रा करीब 293 शहर गांव में नगर भ्रमण कर इंदौर शहर में 16 -17 मार्च को निकाली जाएगी। राठौर तीर्थ धाम के प्रमुख आर.एन राठौर, मीडिया प्रभारी गोविंद राठौर ने बताया कि इंदौर शहर में शिला पूजन यात्रा को लेकर तीर्थ धाम के प्रमुख आर.एन राठौर ने शहर के सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर, पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर समाज ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार राठौर, आदर्श राठौर निमाड़ संघ अध्यक्ष प्रेमलाल राठौर, घीसालाल राठौर, दीपक राठौर राठौड़ तीर्थ के फाउंडर मेंबर हरीश राठौर लड्डू भैया,ललित राठौर, विजय राठौर, रविंद्र राठौर, गोपाल राठौर आदि की उपस्थिति में बैठक कर निर्णय लिया कि 16 मार्च को सांवेर, धनखेड़ी, कंपेल, तिल्लोर व 17 मार्च को इंदौर शहर में धूमधाम से शिला पूजन यात्रा निकाली जाएगी।

बैठक के दौरान चर्चा करते पदाधिकारी व समाजजन।

बैठक के दौरान चर्चा करते पदाधिकारी व समाजजन।

राठौर तीर्थ धाम की शीला पूजन यात्रा की शुरुआत राजस्थान के

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here