Home मध्यप्रदेश Woman Brought Gold Hidden In Leggings Caught At Airport Video Recorded –...

Woman Brought Gold Hidden In Leggings Caught At Airport Video Recorded – Amar Ujala Hindi News Live

16
0

[ad_1]

विस्तार


इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक ब्यूटीशियन सोने की तस्करी करते पकड़ी गई। यह ब्यूटीशियन दिल्ली की रहने वाली है। उसने अपनी लेगिंग्स (चुस्त पैंट) की भीतरी परत व अस्तर में सोने को पेस्ट के रूप में छुपाया था। सोने को पहले पेस्ट के रूप में बदला फिर लेगिंग्स की भीतरी परत पर उसका स्प्रे किया था। इंदौर कस्टम की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने इस महिला से करीब पौने चार सौ ग्राम सोना बरामद किया है।

अलसुबह करीब पांच बजे इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान एएक्सबी 256 आई। इससे एक महिला यात्री उतरी। कस्टम विभाग को इस महिला के माध्यम से तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी। दिल्ली के बजाय इंदौर एयरपोर्ट पर महिला यात्री के उतरने पर शक और भी गहरा गया। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए रोका गया। कड़ी पूछताछ के बाद महिला ने कबूल कर लिया कि उसने जो लेगिंग्स पहनी है उसके भीतर उसने सोना छुपाया है। इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने महिला की लेगिंग्स बरामद की और उसे कटवाया। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग की गई। जब अंदर लगा अस्तर काटा गया तो भीतर सोने का पेस्ट चिपका हुआ था। बरामद हुआ सोना कुल 368.5 ग्राम है जिसकी कीमत करीब 20.20 लाख रुपए है। 

तस्करी में दूसरी बार पकड़ाई महिला

इंदौर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में यह दूसरी महिला पकड़ाई है। 2019 में इससे पहले एक महिला को सोने के साथ पकड़ा गया था। कस्टम विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि महिला तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़ी है। तस्करी का यह तरीका भी बिल्कुल नया है, इसलिए उससे कई स्तर पर पूछताछ की जा रही है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here