Home मध्यप्रदेश Indore’s 308th foundation day celebrated | इंदौर का 308वां स्थापना दिवस मनाया:...

Indore’s 308th foundation day celebrated | इंदौर का 308वां स्थापना दिवस मनाया: बड़ा रावला में गादी पूजन ​​​​​​​के बाद हुई आतिशबाजी, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों का सम्मान – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंपाबाग, कुंजवन, चांदनीवाला बाग, केक्ड़ीवाला बाग, गुलर बाग, प्रेम बाग, शंकर बाग, अनारबाग एवं नवलखा बाग इंदौर के वे पुरातन बाग हैं, जिसका निर्माण राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई ने कराया था। इन बागों को विकसित करने का उद्देश्य शहर की हरियाली व खुशहाली के लिए था। राव राजा राव नंदलाल मंडलोई ने 9 लाख आम के पेड़ लगाने का संकल्प लिया था, जिसके तहत इन बागों का निर्माण करवाया। इन बागों को आज भी शहर की जनता इन्हीं नामों से जानती है। इंदौर की स्थापना करने में किए गए योगदान के लिए यह शहर और यहां की जनता सदैव राव राजा राव नंदलाल मंडलोई की ऋणी रहेगी।

युवराज वरदराज मण्डलोई (जमींदार) ने इंदौर स्थापना दिवस

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here