Home मध्यप्रदेश Mp News: Fraudster Called The Director Of A Private University In The...

Mp News: Fraudster Called The Director Of A Private University In The Name Of Chief Minister’s Private Secreta – Amar Ujala Hindi News Live

19
0

[ad_1]

MP News: Fraudster called the director of a private university in the name of Chief Minister's private secreta

सीएम का निज सचिव बन जालसाज ने निजी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को किया फोन
– फोटो : istock

विस्तार


राजधानी भोपाल में स्थित पीपुल्स विश्वविद्यालय, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को दो चिकित्सकों के स्थानांतरण निरस्त करने के लिए एक जालसाज ने मुख्यमंत्री का निज सचिव बनकर फोन किया। इस मामले में ग्रुप के महाप्रबंधक की शिकायत पर निशातपुरा पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार एक जालसाज ने खुद को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताते हुए पीपुल्स गु्रप के डायरेक्टर को फोन कर कहा कि डॉक्टर स्वाति उपाध्याय सहित जिन दो महिला चिकित्सकों के स्थानांतरण गत दिनों आपके संस्थान ने किए हैं, उनके स्थांतरण निरस्त कर दें। जालसाज ने पहले खुद बात की, फिर एक अन्य को  मुख्यमंत्री बताते हुए बात कराई।

इस मामले में जब गु्रप के अधिकारियों ने पता लगाया तो जिस नाम से व्यक्ति ने फोन किया था, उस नाम का व्यक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में कोई पदस्थ ही नहीं है। इसके बाद जालसाजी का पता लगने पर ग्रुप के महाप्रबंधक रोहित तिवारी ने निशातपुरा थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here