[ad_1]

सीएम का निज सचिव बन जालसाज ने निजी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को किया फोन
– फोटो : istock
विस्तार
राजधानी भोपाल में स्थित पीपुल्स विश्वविद्यालय, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को दो चिकित्सकों के स्थानांतरण निरस्त करने के लिए एक जालसाज ने मुख्यमंत्री का निज सचिव बनकर फोन किया। इस मामले में ग्रुप के महाप्रबंधक की शिकायत पर निशातपुरा पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक जालसाज ने खुद को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताते हुए पीपुल्स गु्रप के डायरेक्टर को फोन कर कहा कि डॉक्टर स्वाति उपाध्याय सहित जिन दो महिला चिकित्सकों के स्थानांतरण गत दिनों आपके संस्थान ने किए हैं, उनके स्थांतरण निरस्त कर दें। जालसाज ने पहले खुद बात की, फिर एक अन्य को मुख्यमंत्री बताते हुए बात कराई।
इस मामले में जब गु्रप के अधिकारियों ने पता लगाया तो जिस नाम से व्यक्ति ने फोन किया था, उस नाम का व्यक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में कोई पदस्थ ही नहीं है। इसके बाद जालसाजी का पता लगने पर ग्रुप के महाप्रबंधक रोहित तिवारी ने निशातपुरा थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



