Home एक्सक्लूसिव एसपी अमित सांघी की अनूठी पहल: न सिफारिश न भेदभाव, लॉटरी के...

एसपी अमित सांघी की अनूठी पहल: न सिफारिश न भेदभाव, लॉटरी के जरिए की नव प्रशिक्षित आरक्षकों की पारदर्शिता के साथ पदस्थापना

15
0

छतरपुर. पदस्थापना में किसी भी तरह की सिफारिश या जुगाड़ की गुंजाइश ना रहे इसके लिए छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अद्वितीय पहल की है. पुलिस स्कूल से प्रशिक्षण लेकर आए नव आरक्षकों की पदस्थाना को लेकर आरक्षकों के नाम की पर्ची डालकर थाना में खाली पदो पर स्थापना दी गई है। इससे न केवल पदस्थापना में पारदर्शिता रही, बल्कि आरक्षक भी सतुष्ट नजर आए.

नव आरक्षकों की पदस्थापना करते हुए पुलिस ड्यूटी जैसे लॉ-इन-ऑर्डर के दिए टिप्स
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की नवीन पहल पर जिले के समस्त थानों की रिक्तियां को देखकर नव प्रशिक्षित आरक्षकों की पारदर्शिता के साथ पदस्थापना के लिए शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2022 में पुलिस सेवा में भर्ती विगत दिवस पुलिस प्रशिक्षण शालाओं से प्रशिक्षित होकर आए 57 नए आरक्षकों का परिचय लेते हुए हाल-चाल जाना। साथ ही सामान्य पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ विभिन्न पुलिस ड्यूटी जैसे लॉ-इन-ऑर्डर, आकस्मिक पुलिस सेवा, अभिलेख, तकनीकी ज्ञान, आसूचना संकलन, यातायात व्यवस्था, आपदा प्रबंधन व भीड़ नियंत्रण के लिए मार्गदर्शन कर प्रेरित किया गया।

नव आरक्षकों की पदस्थापना करते हुए कर्तव्य के प्रति वफादार रहने के लिए किया प्रेरित
देशभक्ति जन-सेवा को ध्यान में रखते हुए अनुशासन, सुसज्जित वेशभूषा, समय पालन के लिए भी निर्देशित कर पुलिस अधीक्षक ने नए प्रशिक्षित आरक्षकों को वर्दी के महत्व को बताते हुए पुलिस कर्तव्य के प्रति वफादार रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नव आरक्षकों को जिले के समस्त थानों की रिक्तियां के अनुसार पारदर्शिता के साथ चयनित थानों में पदस्थापना की गई। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, सूबेदार प्रभा सिलावट, संबंधित पुलिस अधिकारी व नव प्रशिक्षित 41 आरक्षक व 16 महिला आरक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here