Home मध्यप्रदेश There was chaos after being convicted for rape in Narmadapuram. | नर्मदापुरम...

There was chaos after being convicted for rape in Narmadapuram. | नर्मदापुरम में रेप की सजा मिलने के बाद रफुचक्कर हुआ: मेडीकल के दौरान धक्का देकर भागा, तलाश जारी – narmadapuram (hoshangabad) News

35
0

[ad_1]

नर्मदापुरम4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रेप केस में सजा मिलने के बाद भागा साजन भाट। - Dainik Bhaskar

रेप केस में सजा मिलने के बाद भागा साजन भाट।

नर्मदापुरम में आज गुरुवार शाम को नाबालिग से रेप के मामले में सजा मिलने के बाद रेपिस्ट भाग गया। जिला अस्पताल में मेडीकल के दौरान कांस्टेबल को धक्कर देकर भाग निकला। मामला शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच का है। रेपिस्ट के भागने के बाद हड़कंप मच गया। नर्मदापुरम और इटारसी पुलिस अपराधी को तलाश रही है। रेपिस्ट साजन भाट पिता उत्तम भाट (23) इटारसी का रहने वाला है। जिसे फरवरी 2023 में नाबालिग किशोरी से रेप के आरोप में आज विशेष न्यायालय पाॅक्सो एक्ट, नर्मदापुरम के न्यायालय द्वारा 20 वर्ष की उम्रकैद की सजा सुनाई गई। एएसपी आशुतोष मिश्रा ने आरोपी के भागने की पुष्टि की। एएसपी ने बताया रेप के अपराध में साजन भाट निवासी इटारसी को आज 20 साल की सजा सुनाई गई। कोर्ट से जेल ले जाने से पहले उसे पुलिस लाइन के स्टॉफ द्वारा मेडीकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। आरक्षक प्रकाश उइके, राकेश उइके उसे अस्पताल ले गए थे। एक आरक्षक पर्ची कटवाने काउंटर पर गया था। तभी आरोपी साजन दूसरे कांस्टेबल को धक्कर देकर भाग गया। सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी को तलाश रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here