Home मध्यप्रदेश car overturned on indore juni indore bridge | इंदौर जूनी इंदौर ब्रिज...

car overturned on indore juni indore bridge | इंदौर जूनी इंदौर ब्रिज पर पल्टी कार: दो युवक ओर तीन युवती निकलकर भागे,कार थाने ले गई पुलिस – Indore News

13
0

[ad_1]

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के जूनी इंदौर ब्रिज पर एक कार तेज रफ्तार होकर पल्टी खा गई। बताया जाता है कि कार में दो युवक ओर तीन युवतियां सवार थे। कार पल्टी खान के बाद वह कार छोड़कर मौके से भाग गए। बाद में दो थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। कार को थाने ले जाया गया। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना माणिक बाग ब्रिज से चोइथराम तरफ जाने वाले रास्ते की है। यहां कार नंबर MP 07 CK 0724 ड्रायवर की लापरवाही के चलते पल्टी खा गई। कार की स्पीड काफी तेज थी। कार के पलटने के बाद लोग वहां पहुंचे तो कार में युवक ओर युवतियां फंसे मिले। उन्हें जैसे तैसे बाहर निकाला गया। इसके बाद वह कार मौके पर ही छोड़कर पुलिस के आने के पहले चले गए। लेकिन बाद में पुलिस इन्हें रास्ते से पकड़ लिया। कार में शराब की बोतल भी मिली है। प्रारभिंक जानकारी के मुताबिक सभी नशे में थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here