[ad_1]
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में जीपीएस लगी कार की अफरा तफरी का मामला सामने आया है। एरोड्रम पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी ग्वालियर का रहने वाला है। यहां एक माह का एग्रीमेंट कर कार किराये से ले गया। बाद में ना कार लौटाई ओर ना ही किराया दिया। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक अंकित काले निवासी रूकमणी नगर की शिकायत पर दक्ष पुत्र विजेन्द्र कुमार निवासी विंडसोर हिल्स सिरोल रोड़ मुरार ग्वालियर के खिलाफ अफरा तफरी का केस दर्ज किया गया है। अंंकित ने बताया कि उसने अपनी कार नंबर MP09ZL7133 को दक्ष कुमार को 21 दिंसबर 2023 को एक माह के लिये 28 हजार 500 में किराये पर दी थी। जिसमें जीपीएस भी लगा हुआ था। एक माह बाद दक्ष को कॉल किया ओर किराया मांगा तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद उसे कार वापस करने के लिये कहां गया। तो उसने जबाव दिया था। पिछले कई दिनों से दक्ष ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। उसके पते की जानकारी निकाली जो वहां भी नही है। अंकित ने बताया कि आरोपी ने एग्रीमेंट कर उसकी कार कार की अफरा तफरी की है।
[ad_2]
Source link

