Home मध्यप्रदेश Ujjain Trade Fair Showrooms Of Renowned Auto Mobile Companies Started Construction –...

Ujjain Trade Fair Showrooms Of Renowned Auto Mobile Companies Started Construction – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

Ujjain trade fair showrooms of renowned auto mobile companies started construction

शोरूम बनने शुरू हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में आगामी एक मार्च से विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला पीजीबीटी कॉलेज मैदान एवं दशहरा मैदान में लगेगा। इस हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मेला स्थल पर चार पहियां वाहनों की नामी कम्पनियों ने भी अपने शेरूम का कार्य प्रारंभ कर दिया है। निगम आयुक्त आशीष पाठक स्वयं प्रतिदिन मेले सबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कार्याे की प्रगति पर नज़र बनाए हुए है।

उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में दशहरा मैदान में ऑटो मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड झोन तथा पीजीबीटी कॉलेज परिसर में व्यावसायिक दुकानें, ऑटो मोबाइल्स, झूले एवं फूड झोन रहेंगे। इस हेतु दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ऑटो मोबाइल्स की नामी कंपनियां टाटा मोटर्स ,स्कोडा, जीप के साथ ही अन्य कंपनियों ने अपने शोरूम बनाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा मेले संबंधी कार्यों की प्रगति को देखा जाकर संबंधित अधिकारियों से समीक्षात्मक चर्चा भी की जा रही है।

निगम आयुक्त ने मेले संबंधी व्यवस्थाओं में तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मेला व्यवस्थित हो, उस हिसाब से सम्पूर्ण तैयारियां की जाना सुनिश्चित करें। हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करें, जिन-जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वे आपसी समन्वय से मेले को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें। अधिकारी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करें, तभी सार्थकता पूर्ण होगी। कार्यक्रम उज्जैन में यादगार हो, यह भी सुनिश्चित करें।

दशहरा मैदान पर बनाया गया कंट्रोल रूम

नगर निगम द्वारा मेला स्थल दशहरा मैदान पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। निगम अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन मेला स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, कार्यों की प्रगति को देखा जा रहा है।

इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान का निरीक्षण

निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान का भी निरीक्षण किया गया। वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here