[ad_1]
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
युवाओं में वेदांत की समझ विकसित करने और समाज में वेदांत के अद्वैत सिद्धांत को जनव्यापी बनाने के लिए आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा सोमवार को शाम 6 बजे से दो दिवसीय एकात्म पर्व आयोजित किया जा रहा है। आध्यात्मिक विमर्श पर केन्द्रित यह आयोजन 27 फरवरी तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) में चलेगा। इसमें न्यूयॉर्क वेदांत सोसायटी के रेसीडेंट मिनिस्टर प्रखर वेदांत वक्ता स्वामी सर्वप्रियानंद वेदों की मान्यता के मत प्रस्तुत करेंगे।
[ad_2]
Source link 
 
            
